वीजा पर भारतीय प्रतिबंध:News Click On PIB

वीजा पर भारतीय प्रतिबंध
  हाल के वर्षों में संयुक्‍त राज्‍य अमरीका और ब्रिटेन ने हाल के वर्षों में अत्‍यंत कुशल विदेशी कार्मियों के लिए अर्हताओं तथा दस्‍तावेजीकरण के मामले में अपने-अपने रोजगार वीजा नियमों को सख्‍त बना दिया है, ताकि उनके देशों में अन्‍य कुशल कर्मियों, विशेषत: अंतर-कंपनी स्‍थानांतरित कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगायी जा सके। ये उपाय सभी देशों के नागरिकों पर लागू हैं और ये खासकर भारत के लिए नहीं हैं। हालांकि, इससे अत्‍यंत कुशल प्रामाणिक आवेदक जिन्होंने गंतव्‍य देशों में रोजगार प्राप्‍त किया हो, प्रभावित नहीं होंगे।

वाणिज्‍य मंत्रालय अन्‍य देशों द्वारा शुरू की गयी ऐसी नीतियों का इन देशों के साथ दिपक्षीय व्‍यापार संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए सतत आधार पर अध्‍ययन संचालित कर रहा है। यद्यपि, अंतर कंपनी स्‍थानांतरण के लिए अल्‍प कुशल कर्मियों से संबंधित सीमित तथा विशिष्‍ट नीतिगत परिवर्तनों का उन देशों के साथ भारत के कारोबार पर अधिक प्रभाव नहीं होगा, तथापि सरकार ने कोंसली वार्ता, विदेश कार्यालय परामर्श, सेवा व्‍यापार वार्ता, संयुक्‍त आयोग बैठकें तथा अतिविशिष्‍ट व्‍यक्तियों की यात्राएं आदि जैसे विभिन्‍न स्‍तरों पर समय-समय पर परामर्शों के दौरान विदेशी सरकारों का ध्‍यान इन मुददों की ओर आकर्षित किया।

Comments